BLOOD CANCER- LYMPHOMA –
Patients of lymphoma may present with one or more of the following symptoms:
• Dyspnoea, cough, features of shortness of breath may be seen in patients with large mediastinal mass—seen in Hodgkin’s disease, lymphoblastic lymphoma (more with T cell) and primary mediastinal B cell lymphoma
• Swelling in the neck, axilla or inguinal region. • Note: Asymptomatic lymph node enlargement is the most common symptom in patients with lymphoma. Spontaneous regression of enlarged lymph nodes may be seen in some patients with low grade lymphoma
• B symptoms—Unexplained weight loss (>10% of total body weight) in past 6 months,
unexplained fever >38 °C or drenching night sweats • Fever (Classic Pel Ebstein)
—High fever for 1–2 weeks, followed by an afebrile period of 1–2 weeks, is classically seen in Hodgkin’s disease • Pruritus or pain at sites of nodal disease precipitated by drinking alcohol is also seen in Hodgkin’s disease
Advanced high-grade lymphoma may present with high fever, tachycardia, sepsis
• Fatigue and weakness generally indicate advanced stage disease
• Symptoms of extra nodal involvement (testicular swelling, CNS symptoms, etc.) especially in NHL.
The cure rate of lymphoma is around 70 to 80% if treated.
लिम्फोमा-
हर साल भारत में एक लाख से ज्यादा मरीज लिम्फोमा कैंसर का हो रहे शिकार
समय रहते इलाज करवाने से मिल सकता है छुटकारा, सामान्य इन्फेक्शन की तरह ही होते हैं लक्षण
लिंफोमा एक तरह का ब्लड कैंसर है, जो इम्यून सिस्टम में मौजूद संक्रमण से लड़ने वाली कोशिकाओं में शुरू होता है, जिन्हें लिम्फोसाइट्स कहते है। लिंफोमा से ग्रस्त मरीजों की संख्या विदेश में कहीं ज्यादा है लेकिन अब धीरे-धीरे भारत में भी यह एक सामान्य बीमारी हो गई है। भारत में हर साल एक लाख से ज्यादा लोग लिम्फोमा से डायग्नोज्ड होते हैं।
लिम्फोमा के दो प्रकार होते है हॉजकिन लिम्फोमा और गैर-हॉजकिन लिम्फोमा और इनके प्रकारों के भी 80 से अधिक उप प्रकार होते है।
किस तरह होते है लिम्फोमा के लक्षण
आमतौर पर इसकी गठाने गर्दन, छाती, थाइज़ के ऊपरी हिस्से और ऑर्म पिट्स में नज़र आती हैं।
बिना किसी कारणवश लगातार एक-एक महीने तक बुखार आता है, रात को सोते समय बहुत पसीना आता है और अचानक कम समय में अधिक वजन कम हो जाता है।
शरीर में कैसे पनपता है लिम्फोमा कैंसर?
अन्य कैंसर की तरह ही लिम्फोमा भी इंफेक्शन, प्रदूषण, कीटनाशक, प्रिजर्वेटिव के सेवन, तंबाकू शराब का सेवन और असंतुलित आहार जैसी परेशानियों से पनपता है। इसमें
शरीर में व्हाइट सेल्स की संख्या असामान्य रूप से बढ़ने लगती है। लिंफोसाइट्स कोशिकाएं लिम्फ नोड्स, प्लीहा, थाइमस, बोन मैरो और शरीर के अन्य भागों में मौजूद होती हैं। जब आप लिम्फोमा से ग्रस्त होते हैं, तो लिम्फोसाइट्स बदल जाते हैं और नियंत्रण से बाहर बढ़ने लगते हैं। कैंसर तब होता है जब कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होने लगती है और वह खत्म होने की जगह फैलने लगती हैं।
इलाज के बाद 70- 80% रहती है ठीक होने की दर-
लिम्फोमा कैंसर के इलाज के लिए मरीज के शरीर में बनी लिंफ नोड यानी गठान की बयोप्सी की जाती है। मरीज को किस प्रकार का लिम्फोमा कैंसर है ,यह जांच कर उसका इलाज किया जाता है। इलाज के बाद ठीक होने की दर 70 से 80% है।
Treatment
Very good care n cure can be possible with the help of HOMEOPATHIC treatment