पित्त की थैली की पथरी का सफल इलाज(Gall bladder stone successful treatment))

बहुत ही अच्छा अनुभव बताना चाहूंगा
एक २८ वर्षीय लड़की पेट दर्द की समस्या से मेरी क्लिनिक पर दिखाने आई चुकी वह एक सर्जन डॉक्टर को दिखा कर आई थी उसके पास सभी जांचे थी अतः सोनोग्राफी में उसे १५ mm की पित्त की थैली में पथरी बताई गई थी जिसके लिए सर्जन द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई थी और उसकी पित्त की थैली निकालने की बात कही गई थी अतः वो ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं थी तो उसने होम्योपैथिक इलाज लेना बेहतर समझा और मुझे दिखाने आई उसके सभी लक्षणों के आधार पर मैंने उसको होम्योपैथिक इलाज दिया और प्रत्येक माह उसकी सोनोग्राफी भी करवाई पहले १० दिन में ही मरीज के पेट दर्द में आराम हो गया था और ३ माह में ही उसकी पथरी काम होते होते पूर्णतः सही हो गई जो की काफी आश्चर्जनक था
अतः पित्त की थैली की पथरी बिना ऑपरेशन के सही होना संभव केवल होम्योपैथिक दवाई द्वारा ही हो सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X
Call Now Button